विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत किसी भी एकतरफा प्रतिबंध का समर्थन नहीं करता। मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यूरोपीय संघ द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बारे में मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि भारत ज़िम्मेदार देश है और अपने कानूनी दायित्वों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि भारत अपने नागरिकों की बुनियादी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए ऊर्जा सुरक्षा के प्रावधान को सर्वोपरि मानता है। श्री जायसवाल ने ज़ोर देकर कहा कि विशेष रूप से ऊर्जा व्यापार के मामले में दोहरे मापदंड नहीं होने चाहिए।