डिजिटल कृषि की परिवर्तनकारी क्षमता का पता लगाने के लिए आज नई दिल्ली में इंडिया डिजिटल एग्री कॉन्फ्रेंस 2024 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए कृषि और किसान कल्याण सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने भारतीय कृषि को आधुनिक बनाने पर जोर दिया। इसके लिए प्रौद्योगिकी और डेटा-संचालित समाधानों का लाभ उठाने में डिजिटल मिशन की प्रासंगिकता की भी बात कही। श्री चतुर्वेदी ने देश के कृषि परिदृश्य को बदलने में डिजिटल कृषि की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी जोर दिया।
कृषि मंत्रालय ने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य ज्ञान का आदान-प्रदान, अत्याधुनिक नवाचारों का प्रदर्शन और क्रॉस-सेक्टर सहयोग को प्रोत्साहित करना है। मंत्रालय ने ये भी कहा कि नीति निर्माताओं, उद्योग विशेषज्ञों, उद्यमियों, शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और किसानों को एक साथ लाकर सम्मेलन ने डिजिटल युग में कृषि के भविष्य को आकार देने का मार्ग प्रशस्त किया।