मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 3, 2025 3:35 अपराह्न

printer

भारत तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्‍यवस्‍थाओं में लगातार अपना स्‍थान बनाये हुए है

वित्‍त सचिव और वित्‍त मंत्रालय के राजस्व विभाग के सचिव तुहिन कांता पांडेय ने कहा कि भारत तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्‍यवस्‍थाओं में लगातार अपना स्‍थान बनाये हुए है। उन्‍होंने कहा कि लगातार प्रतिकूल परिस्थितियां और बढ़ती आकांक्षाओं के बीच यह गति बनाये रखने की आवश्‍यकता है। श्री पांडेय ने यह बात आज नई दिल्‍ली के केन्‍द्रीय बजट 2025-26 पर आयोजित फिक्‍की सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए कही।

 

श्री पांडेय ने कहा कि इस बजट में कृषि, स्‍वास्‍थ्‍य, बुनियादी ढांचा और अन्‍य क्षेत्रों सहित प्रत्‍येक क्षेत्र की मांग और आपूर्ति कारकों पर ध्‍यान केन्द्रित किया गया है। उन्‍होंने कहा कि देश में मोबाइल इकाईयों का विनिर्माण भारत के लिए सफलता का संकेत है। इसे अब विश्‍वभर में स्‍वीकृति मिल रही है।

 

    केन्‍द्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड के अध्‍यक्ष रवि अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि 2025-26 का केन्‍द्रीय बजट तैयार करते समय विश्‍वास प्रथम और शासन में एक आदर्श बदलाव मुख्‍य थीम रहा। वहीं केन्‍द्रीय अप्रत्‍यक्ष और सीमा शुल्‍क बोर्ड के अध्‍यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि बजट में औद्योगिक वस्तुओं पर सीमा शुल्क को तर्कसंगत बनाया गया है।

 

    इस सम्‍मेलन में फिक्‍की के अध्‍यक्ष हर्षवर्धन अग्रवाल ने कहा कि केन्‍द्रीय बजट 2025-26 एक दूरदर्शी बजट है। इस बजट में विकसित भारत के प्रति अटूट वचनबद्धता प्रदर्शित की गई है।