विदेश मंत्री डॉ. सुब्रहमण्यम जयशंकर की ब्रिटेन यात्रा के दौरान अलगाववादियों और चरमपंथियों द्वारा सुरक्षा का उल्लंघन करने की भारत ने निंदा की है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में इसे अलगाववादियों और चरमपंथियों के एक छोटे समूह की भड़काऊ कार्रवाई बताया। मंत्रालय ने कहा कि भारत ने इन कार्रवाइयों की निंदा की है और इसे इन तत्वों द्वारा लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग बताया है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि ऐसे मामलों में ब्रिटेन सरकार अपने राजनयिक दायित्वों को पूरी तरह से निभाएगी।
Site Admin | मार्च 6, 2025 1:56 अपराह्न | Britain | Dr. S Jaishankar | Ministry of External Affairs
भारत ने ब्रिटेन में अलगाववादियों और चरमपंथियों द्वारा विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर की सुरक्षा का उल्लंघन करने की निंदा की
