विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा है कि भारत और कनाडा के संबंधों में पिछले कुछ महीनों से तेजी से प्रगति हो रही है। दोनों देश साझेदारी को आगे बढाने के जरूरी तंत्रो को बहाल करने और नई ऊर्जा देने पर काम कर रहे हैं।
नई दिल्ली में कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद के साथ बैठक में डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारत का दृष्टिकोण सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का है।
उन्होंने कहा कि दोनो पक्षों ने आज की बैठक के लिए व्यापार, निवेश, असैन्य परमाणु सहयोग, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग का महत्वकांक्षी प्रारूप तैयार किया है। डॉ जयशंकर ने कहा कि दुनिया के मामलों में सक्रिय रहने की भारत और कनाडा की पुरानी परम्परा रही है और दोनों देश प्रभावी बहुपक्षवाद और जलवायु कार्रवाई के समर्थक हैं।