नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीवीआर सुब्रमण्यम ने कहा है कि भारत वर्ष 2030 तक अपनी अर्थव्यवस्था आसानी से दोगुनी कर सकता है। नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में श्री सुब्रमण्यम ने कहा कि वर्ष 2047 तक, भारत जनसांख्यिकी रूप से दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक होगा। उन्होंने कहा कि उस समय भारत की अनुमानित प्रति व्यक्ति आय लगभग 20 हजार डॉलर होगी।
उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन, भारत के लिए जलवायु प्रौद्योगिकी में अग्रणी बनने का एक अवसर है। श्री सुब्रमण्यम ने कहा कि हरित अर्थव्यवस्था पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि नीति आयोग वर्ष 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए एक मार्ग विकसित करने की दिशा में काम कर रहा है।