भारत ने बांग्लादेश सरकार से सभी अल्पसंख्यकों तथा विशेष रूप से त्यौहार के दौरान उनके पूजा स्थलों की रक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया है। एक वक्तव्य में विदेश मंत्रालय ने ढाका के तांतीबाजार के पूजा मंडप पर हुए हमले तथा सतखीरा के जशोरेश्वरी काली मंदिर में हुई चोरी को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है।
मंत्रालय ने कहा कि ये हमले खेदजनक हैं। मंदिर पर हमला करने वाले मंदिर को अपवित्र करने तथा प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाने का एक व्यवस्थित तरीके का इस्तेमाल करते हैं। भारत इन घटनाओं का कई दिनों से साक्षी रहा है।