भारत-भूटान रेल संपर्क परियोजना संचालन समिति की पहली बैठक आज नई दिल्ली में हुई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि बैठक में कोकराझार-गेलेफू और बानरहाट-समत्से परियोजना के अंतर्गत दो रेल संपर्कों के कार्यान्वयन के स्वरूप पर चर्चा हुई।
बैठक की सह-अध्यक्षता अपर सचिव मुनु महावर और भूटान के अवसंरचना तथा परिवहन मंत्रालय में सचिव कर्मा वांगचुक ने की। बैठक में रेल मंत्रालय के साथ असम और पश्चिम बंगाल सरकारों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।