मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 20, 2024 11:25 पूर्वाह्न | India beats Pakistan | T-20 cricket | Women's Asia Cup

printer

महिला एशिया कप टी-ट्वेंटी क्रिकेट में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

    महिला एशिया कप टी-ट्वेंटी क्रिकेट में, भारत ने श्रीलंका के दांबुला में अपने पहले ग्रुप मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। जीत के लिए 109 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट और 35 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 19 ओवर और दो गेंद पर 108 रन पर सिमट गई। भारतीय सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने चालीस रन और स्मृति मंधाना ने 45 रन बनाए। वहीं दीप्ति शर्मा ने सिर्फ 20 रन देकर तीन विकेट लिए। दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारत का अगला मुकाबला रविवार को संयुक्‍त अरब अमीरात से होगा।