मस्कट में जूनियर हॉकी एशिया कप टूर्नामेंट में भारत ने पहले मैच में थाइलैंड को 11-0 से हरा दिया है। अरिजीत, गुरूजोत और सौरभ ने दो-दो गोल किए। हाफ टाइम तक भारत ने आठ-शून्य की बढ़त बना ली थी। चार बार की चैम्पियन भारतीय टीम का कल सामना जापान से होगा।
अमिर अली की कप्तानी और मुख्य कोच पी आर श्रीजेश के नेतृत्व में वर्तमान चैम्पियन भारतीय टीम पांचवीं बार खिताब जीतने के इरादे से प्रतियोगिता में उतरी है। भारत 30 नवम्बर चीनी ताइपे से और एक दिसम्बर को कोरिया से खेलेगा। टूर्नामेंट में दस टीमों को दो पूल में बांटा गया है।
पूल-ए में भारत के साथ कोरिया, जापान, चीनी ताइपे और थाइलैंड की टीम हैं। पूल-बी में पाकिस्तान, मलेशिया, बांग्लादेश, ओमान और चीन की टीम शामिल हैं।