महिला एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में, गत चैंपियन भारत ने बिहार के राजगीर हॉकी स्टेडियम में अपने उद्घाटन मैच में मलेशिया को 4-0 के क्लीन स्कोर से हरा दिया। मलेशियाई टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया, लेकिन भारत का डिफेंस अटूट साबित हुआ और कई पेनल्टी कॉर्नर गंवाने के बावजूद, भारतीय टीम उनमें से तीन को गोल में बदलने में सफल रही। इसके अलावा विशेष तौर पर संगीता कुमारी के शानदार अंतिम गोल ने गत चैंपियन भारत की जीत सुनिश्चित कर दी।
इससे पहले, उद्घाटन मैच में, आज दोपहर जापान और दक्षिण कोरिया के बीच रोमांचक मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा। जापान के लिए माहो यूनो और साकी तनाका ने गोल किए, जबकि कोरिया के लिए मिहयांग पार्क और युजिन ली ने गोल किए।
दूसरे मैच में, चीन ने थाईलैंड को 15-0 के स्कोर से हराया