ताशकंद में आज भारत और उज्बेकिस्तान ने द्विपक्षीय निवेश संधि पर हस्ताक्षर किए। संधि पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन और उज्बेकिस्तान के उप प्रधानमंत्री खोदजायेव जमशेद अब्दुखा किमोविच ने हस्ताक्षर किए। भारत और उज़्बेकिस्तान के बीच यह संधि भारत में उज़्बेकिस्तान के निवेशकों और उज़्बेकिस्तान में भारतीय निवेशकों को उचित सुरक्षा का आश्वासन देती है।
यह संधि न्यूनतम मानक के उपचार और गैर-भेदभाव का आश्वासन देकर निवेशकों का विश्वास बढ़ाएगी, जबकि मध्यस्थता के माध्यम से विवाद निपटान के लिए एक स्वतंत्र मंच प्रदान करेगी। इसमें पारदर्शिता, स्थानांतरण और नुकसान के मुआवजे का भी प्रावधान करता है।
वित्त मंत्रालय ने कहा कि संधि पर हस्ताक्षर आर्थिक सहयोग बढ़ाने और अधिक मजबूत तथा सुगम निवेश वातावरण बनाने के लिए दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस संधि से द्विपक्षीय निवेश में वृद्धि का मार्ग प्रशस्त होने की संभावना है। इससे दोनों देशों के व्यवसायों और अर्थव्यवस्थाओं को लाभ होगा।