मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 7, 2025 8:42 अपराह्न

printer

कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय-व्यापार के लिए समझौते पर चर्चा को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया में हैं भारत और अमरीका

विदेश मंत्रालय ने आज कहा कि भारत और अमरीका कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय व्यापार के लिए समझौते पर चर्चा को आगे ले जाने की प्रक्रिया में हैं। आज नई दिल्ली में मीडिया को यह जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमरीका यात्रा के दौरान दोनों पक्षों ने पारस्परिक रूप से लाभकारी, बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत करने की योजना की घोषणा की थी।

 

प्रवक्‍ता ने कहा कि वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल अमरीका में थे और उन्होंने अपने समकक्षों से मुलाकात भी की। श्री जायसवाल ने कहा कि द्विपक्षीय व्‍यापार समझौता – बीटीए का उद्देश्‍य दोनों देशों के बीच व्यापार को मजबूत करना, बाजार तक पहुंच बढ़ाना, टैरिफ और गैर-टैरिफ बाधाओं को कम करना तथा आपूर्ति श्रृंखला को सुदृढ़ करना है।

 

    विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर की ब्रिटेन यात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर श्री जायसवाल ने कहा कि भारत ने ब्रिटेन के अधिकारियों को अपनी गहरी चिंता से अवगत करा दिया है। उन्होंने कहा कि यह घटना ऐसी ताकतों को दी जा रही छूट को उजागर करती है। साथ ही ब्रिटेन में भारत की वैध राजनयिक गतिविधियों में बाधा डालने के उद्देश्य से की गई उनकी डराने-धमकाने और अन्य गतिविधियों के प्रति उदासीनता को भी उजागर करती है।

 

     प्रवक्ता ने कहा कि भारत और बांग्लादेश ने गंगा जल संधि के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए गठित संयुक्त समिति की हाल ही में हुई बैठक के दौरान तकनीकी मुद्दों के अलावा आपसी हित के अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

 

     एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए श्री जायसवाल ने कहा कि भारत एक स्थिर, शांतिपूर्ण, समावेशी और प्रगतिशील बांग्लादेश का समर्थन करता है, जिसमें सभी मुद्दों को लोकतांत्रिक तरीकों से हल किया जाता है। उन्होंने कहा कि भारत वहां बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति के बारे में चिंतित है।

 

उन्‍होंने यह भी कहा कि भारत लगातार यह कहता आया है कि हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के साथ-साथ उनकी संपत्तियों और धार्मिक संस्थानों की रक्षा करना बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की जिम्मेदारी है।

 

    उन्होंने कहा कि 5 अगस्त 2024 से 16 फरवरी 2025 तक दर्ज की गई दो हजार 374 घटनाओं में से केवल एक हजार 254 घटनाओं की ही पुलिस ने पुष्टि की है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत को उम्मीद है कि बांग्‍लादेश इन घटनाओं की बिना किसी भेदभाव के जांच करेगा।

 

    श्री जायसवाल ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर कहा कि आरोपी को भारत लाने की प्रक्रिया के लिए अमरीकी सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है।

 

विदेश प्रवक्‍ता ने व्यवसायी ललित मोदी द्वारा वानुअतु की नागरिकता प्राप्त करने पर कहा कि उन्होंने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में अपना पासपोर्ट जमा करने के लिए आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि आवेदन की मौजूदा नियमों के अनुसार जांच की जाएगी।