अक्टूबर 6, 2025 1:56 अपराह्न

printer

भारत और यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए ब्रसेल्स में 14वें दौर की वार्ता शुरू करेंगे

भारत और यूरोपीय संघ आज मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए ब्रसेल्स में 14वें दौर की वार्ता शुरू करेंगे।

   

वरिष्ठ अधिकारियों के बीच वार्ता पांच दिनों तक चलेगी। इसके बाद जी-20 व्यापार आयुक्तों के शिखर सम्मेलन से अलग दक्षिण अफ्रीका में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और यूरोपीय संघ के व्यापार प्रमुख मारोस सेफकोविक के बीच एक अन्य बैठक होगी।

   

यूरोपीय संघ के राजदूत हर्वे डेल्फिन ने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ को शुल्क मामले पर वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच द्वीपक्षीय व्यापार और निवेश बढ़ाने के लिए मुक्त व्यापार समझौते का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुक्त व्यापार समझौता द्वीपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ाकर नए अवसरों के द्वार खोलने की संभावना रखता है। उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेएन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस वर्ष के अंत तक मुक्त व्यापार समझौते को सम्पन्न करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

   

हाल ही में वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार भारत और यूरोपीय संघ के बीच एक संतुलित और परस्पर लाभकारी मुक्त व्यापार समझौता सम्पन्न करने के प्रति वचनबद्ध है।