मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 9, 2025 8:18 अपराह्न | Accident | EmergencyUnit | India_Sri Lanka | MoU

printer

भारत और श्रीलंका ने दुर्घटना और आपातकालीन इकाई के निर्माण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

भारत और श्रीलंका ने मन्नार के जिला सामान्य अस्पताल में दुर्घटना और आपातकालीन इकाई के निर्माण के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

 

इसके लिए भारत ने 600 मिलियन श्रीलंकाई रुपये का अनुदान दिया है। एमओयू पर भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा और स्वास्थ्य सचिव डॉ. अनिल जसिंघे ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नलिंदा जयतिसा की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए।

 

इस परियोजना में दो मंजिला इकाई का निर्माण और चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति होगी, जो आपातकालीन देखभाल में एक महत्वपूर्ण कमी को पूरा करेगी।

 

इससे समय पर इलाज और अस्पताल में भीड़भाड़ कम होने से जान बचने की उम्मीद है। यह पहल श्रीलंका के स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत के व्यापक सहयोग का हिस्सा है, जिसमें सुवा सेरिया 1990 एम्बुलेंस सेवा, उत्तर और पूर्व में अस्पताल उन्नयन तथा डिकोया में 150 बिस्तरों वाला अस्पताल शामिल है।