मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 22, 2024 7:13 अपराह्न

printer

कृत्रिम मेधा में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए भारत और सिंगापुर

भारत और सिंगापुर विशेष रूप से स्वचालन और कृत्रिम मेधा जैसे विशिष्ट क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सिंगापुर के रक्षा मंत्री डॉ. एनजी इंग हेन  (Dr. Ng Eng Hen) ने आज नई दिल्ली में छठी भारत-सिंगापुर रक्षा मंत्रिस्तरीय वार्ता की सह-अध्यक्षता की।

 

    उन्‍होंने दोनों देशों के बीच बढ़ते रक्षा सहयोग पर संतोष व्यक्त किया। दोनों पक्ष साइबर सुरक्षा जैसे उभरते क्षेत्रों में रक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए। वे संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण पर द्विपक्षीय समझौते को अगले पांच वर्षों तक बढ़ाने पर भी राजी हुए हैं। बैठक के दौरान सिंगापुर के रक्षा मंत्री ने स्वीकार किया कि भारत एशिया की शांति और स्थिरता के लिए एक महत्‍वपूर्ण आवाज है।

 

    हाल में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की सिंगापुर यात्रा के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाया गया था। आज की बैठक भारत की एक्ट ईस्ट नीति के एक दशक पूरे होने की पृष्ठभूमि में महत्वपूर्ण है।