मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 12, 2024 8:52 अपराह्न | भारत-कतर

printer

भारत और कतर ने द्विपक्षीय व्यापार में सभी बाधाओं का समाधान करने की प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की

भारत और कतर ने द्विपक्षीय व्यापार में सभी बाधाओं का समाधान करने की प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की है। वाणिज्य और अन्य मंत्रालयों तथा संगठनों का एक प्रतिनिधि मण्डल संयुक्त कार्य समूह की बैठक के अंतर्गत इस महीने की 10 तारीख को दोहा में कतर के अपने समकक्ष अधिकारियों से मिला था।

 

बैठक में दोनों पक्षों ने खाद्य सुरक्षा पर समझौता ज्ञापनों तथा व्यापार में सहयोग और वस्तुओं पर सीमा शुल्क के संबंध में जारी बातचीत की समीक्षा की। दोनों पक्षों ने रत्न और आभूषण, स्थानीय मुद्रा में व्यापार, औषधि, खाद्य प्रसंस्‍करण, छोटे उद्योगों में सहयोग सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर सहमति जताई। वर्ष 2023-24 में भारत और कतर के बीच द्विपक्षीय व्यापार 14 अरब डॉलर से अधिक रहा है। कतर के विदेश व्यापार में भारत दूसरा सबसे बड़ा भागीदार है।

 

भारत और कतर ने संयुक्त कार्य समूह की अगली बैठक 2025 में नई दिल्‍ली में आयोजित करने पर सहमति व्‍यक्‍त की है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला