दिसम्बर 17, 2025 12:54 अपराह्न

printer

भारत और ओमान मना रहे हैं राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने का जश्न

भारत और ओमान राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने और सदियों पुराने व्यक्तिगत संबंधों का जश्न मना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज शाम से ओमान की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। इस यात्रा से दोनों देशों के संबंध और प्रगाढ होंगे। दोनों देश आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की निंदा करते हैं और इससे निपटने के लिए एक-दूसरे के साथ हैं। रणनीतिक रूप से भी दोनों देश एक-दूसरे के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

 

ओमान के मस्कत में हमारे संवाददाता से बातचीत में भारत के राजदूत जी.वी. श्रीनिवास ने कहा कि दोनों देश सहिष्णु हैं और सभी धर्मों का पूर्ण सम्मान करते हैं। दिसंबर 2023 में ओमान के सुल्तान हैयथम बिन तारिक की भारत यात्रा के दौरान जारी संयुक्त वक्‍तव्‍य में आतंकवाद की निंदा की गई और कहा गया था कि किसी भी कारण से किसी भी प्रकार के आतंकी कृत्य का कोई औचित्य नहीं हो सकता। उन्होंने इस खतरे से निपटने के लिए सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई थी।