भारत और नेपाल ने सहयोग और साझेदारी को मजबूत बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने आज काठमांडू में कई उच्चस्तरीय बैठकें कीं। वे नेपाल के दो दिन के सरकारी दौरे पर हैं। श्री मिसरी ने आज नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल से राष्ट्रपति कार्यालय में मुलाकात की और द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने तथा ऐतिहासिक संबंधों को मजबूत करने से जुड़े मामलों पर चर्चा की।
विदेश सचिव ने प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली से भी मुलाकात की। दोनों पक्षों ने नेपाल-भारत साझेदारी को आगे बढ़ाने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। श्री मिसरी ने नेपाल के विदेश मंत्री डॉ. अरज़ू राणा देउबा से भी मुलाकात की और आपसी हितों तथा प्रमुख द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की।
विदेश मंत्री ने बुधानीलकंठ में नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा से भी मुलाकात की। दोनों नेताओं की बातचीत आपसी विश्वास, सद्भावना, क्षेत्र में समृद्धि तथा स्थिरता को और मजबूत करने पर केंद्रित थी।बाद में श्री मिसरी ने नेपाल के विदेश मंत्री अमृत बहादुर राय के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। आज शाम उनके सम्मान में एक भोज का आयोजन किया जा रहा है।
श्री मिसरी नेपाल के विदेश मंत्री के निमंत्रण पर दो दिन की यात्रा पर आज सुबह काठमांडू पहुँचे वे कल दोपहर नई दिल्ली लौटेंगे। पिछले साल जुलाई में पदभार ग्रहण करने के बाद से विक्रम मिस्री की नेपाल की यह दूसरी यात्रा है।