मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 11, 2024 9:50 अपराह्न | India and Lao PDR sign MoUs

printer

भारत और लाओ ने रक्षा सहयोग और सीमा शुल्क सहित 6 समझौतों पर हस्ताक्षर किये

भारत और लाओ पीपुल्‍स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक-पीडीआर ने आज छह सहमति पत्रों और समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए, जिनमें रक्षा सहयोग, सीमा शुल्‍क, ऑडियो विजुअल और धरोहर का संरक्षण शामिल हैं। भारत ने भारत-संयुक्‍त राष्‍ट्र विकास भागीदारी कोष के माध्‍यम से लाओ में पोषण सुरक्षा के साथ खाद्य मजबूती की परियोजना में सहायता देने के लिए दस लाख अमरीकी डॉलर की मदद उपलब्‍ध कराने का भी निर्णय किया है। लाओ की राजधानी वियंनचन में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और लाओ की प्रधानमंत्री सोनेक्‍साय सिफांडोन की उपस्थिति में सहमति ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया गया।

 

लाओस की यात्रा के दूसरे दिन श्री मोदी ने लाओ के राष्‍ट्रपति थोंगलाओन सिसौलिथ से आज वियंनचन में मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने राष्‍ट्रपति को आसियान सम्‍मेलन और पूर्वी एशिया सम्‍मेलन के सफल आयोजन की बधाई दी। बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों पर विचार-विमर्श किया और दोनों देशों की निकटतम भागीदारी को और सुदृढ़ बनाने की प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की। श्री सिसौलिथ ने चक्रवाती तूफान यागी के कारण आई बाढ़ में मानवीय सहायता देने के लिए श्री मोदी का आभार व्‍यक्‍त किया।

 

श्री मोदी ने लाओ के प्रधानमंत्री के साथ वियंनचन में द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों नेताओं ने विकास भागीदारी, क्षमता निर्माण, आपदा प्रबंधन, नवीनीकरणीय ऊर्जा, धरोहर संरक्षण, आर्थिक संबंध, रक्षा सहयोग और आम जनता के आपसी संबंधों जैसे मुद्दों पर चर्चा की। लाओ के प्रधानमंत्री ने बाढ़ में भारतीय सहायता के लिए श्री मोदी का आभार जताया।

 

श्री मोदी ने पूर्वी एशिया सम्‍मेलन से अलग थाईलैंड की प्रधानमंत्री पाएटोंगटर्न शिनावात्रा से भी मुलाकात की। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच यह पहली मुलाकात थी। दोनों नेताओं ने विभिन्‍न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर विचार-विमर्श किया। उन्‍होंने उप-क्षेत्रीय, क्षेत्रीय और बहुस्‍तरीय मामलों में भी सहयोग बढ़ाने के तौर-तरीकों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

 

श्री मोदी दो दिन की यात्रा सफलतापूर्वक पूरी कर आज शाम नई दिल्‍ली लौट आए। श्री मोदी ने 21वें आसियान-भारत सम्‍मेलन और 19वें पूर्वी एशिया सम्‍मेलन में भाग लिया।