भारत और इस्रायल ने आज नई दिल्ली में आपसी निवेश समझौते पर हस्ताक्षर किए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन और इस्रायल के वित्त मंत्री बेज़ेलेल स्मोट्रिच ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए।
इस समझौते से निवेश को बढ़ावा मिलने, निवेशकों को अधिक सुरक्षा प्रदान करने, मध्यस्थता से एक स्वतंत्र विवाद समाधान व्यवस्था सुनिश्चित करके व्यापार और आपसी निवेश को प्रोत्साहन मिलने की संभावना है।
इसमें निवेश को ज़ब्त होने से बचाने, पारदर्शिता सुनिश्चित करने और सुचारू हस्तांतरण तथा नुकसान की भरपाई के प्रावधान भी शामिल हैं। वित्त मंत्रालय ने कहा कि यह समझौता आर्थिक सहयोग बढ़ाने और एक अधिक मज़बूत और सुगम निवेश वातावरण बनाने की दिशा में दोनों देशों की साझा प्रतिबद्धता दर्शाता है। इस समझौते से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय निवेश में वृद्धि होने की संभावना है।
श्रीमती सीतारामन ने कहा कि दोनों देशों को निवेश के अवसरों का पता लगाने और समझौते से लाभ प्राप्त करने के लिए अधिक व्यावसायिक संपर्क करना चाहिए। इस्रायल के वित्त मंत्री ने सुरक्षा चुनौतियों के बावजूद ऊंची आर्थिक विकास दर प्राप्त करने वाले दोनों देशों की मज़बूत साझा पृष्ठभूमि के बारे में बात की।
उन्होंने साइबर सुरक्षा, रक्षा, नवाचार और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच अधिक सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। दोनों मंत्रियों ने फिनटेक नवाचार, बुनियादी ढाँचे के विकास, वित्तीय विनियमन और डिजिटल भुगतान कनेक्टिविटी के क्षेत्र में आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।