जनवरी 7, 2026 10:09 अपराह्न | India | Israel | terrorism | zero tolerance

printer

भारत और इस्राइल ने आतंकवाद को कतई बर्दाश्‍त न करने के अपने दृष्टिकोण को दोहराया

भारत और इस्राइल ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों को कतई बर्दाश्‍त न करने के अपने दृष्टिकोण को दोहराया है। दोनों देशों ने इस खतरे से लड़ने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्‍यामिन नेतन्याहू से फोन पर बातचीत की उन्‍होंने  भारत-इस्राइल रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, गहरे आपसी विश्वास और दूरदर्शी दृष्टिकोण के आधार पर भारत-इस्राइल रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए साझा प्राथमिकताओं की पहचान की। 
 
दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं और दोनों देशों के लोगों के लिए शांति और समृद्धि की कामना की।  
 
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला