नवम्बर 26, 2025 6:18 अपराह्न | India | Israel | terrorism

printer

भारत और इस्राइल आतंकवाद के साथ भ्रामक आख्यानों का सामना कर रहे हैं: इस्राइल के महावाणिज्य दूत

मुंबई में इस्राइल के महावाणिज्य दूत यानिव रेवाच ने कहा है कि भारत और इस्राइल आतंकवाद के साथ भ्रामक आख्यानों का भी सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने वर्षों तक हिंसा झेली है और अब आतंकवाद समर्थक देशों सहित जटिल सुरक्षा चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। श्री रेवाच ने रक्षा क्षेत्र में भारत की प्रगति और इस्राइल द्वारा अपने युद्ध अनुभव तथा तकनीकों को साझा करने की तत्परता पर बल दिया। उन्होंने भारत के दृढ़ समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए इस साझेदारी को एक ऐतिहासिक क्षण बताया। मुंबई में इस्राइल के महावाणिज्य दूतावास ने आज 2008 के मुंबई हमलों की 17वीं बरसी पर पाकिस्तान से आए आतंकवादियों के समन्वित हमलों में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।