मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 19, 2024 9:00 अपराह्न

printer

भारत और चीन ने सीमा पर शांति बनाये रखने के लिए सैनिकों के पीछे हटने पर बल दिया

भारत और चीन ने सीमा पर शांति बनाये रखने के लिए सैनिकों के पीछे हटने पर बल दिया है। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कल रियो डी जनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन से अलग चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की। बैठक के दौरान दोनों देशों ने विशेष प्रतिनिधियों और विदेश सचिव-उपमंत्री तंत्र की बैठक जल्द बुलाने पर भी सहमति व्‍यक्‍त की। डॉक्‍टर जयशंकर ने जी-20 शिखर सम्‍मेलन और शंघाई सहयोग संगठन तथा ब्रिक्‍स में भारत और चीन के बीच सहयोग का उल्‍लेख किया।

 

    दोनों नेताओं ने कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रा फिर से शुरू करने, सीमा पार नदियों का डाटा साझा करने, भारत और चीन के बीच सीधी उड़ानों और मीडिया आदान-प्रदान जैसी कई प्रस्‍तावों पर भी चर्चा की।

 

    विदेश मंत्री ने बहुध्रुवीय एशिया सहित बहुध्रुवीय दुनिया के प्रति भारत की प्रतिबद्धता का भी उल्‍लेख किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत एकतरफा सोच के खिलाफ है और अपने रिश्तों को दूसरे देशों के चश्मे से नहीं देखता।

 

    विदेश मंत्री वांग यी ने भारत-चीन संबंधों के महत्‍व पर विदेश मंत्री जयशंकर से सहमति जताई और कहा कि दोनों देशों के नेता संबंधों को आगे बढाने के लिए कजान में सहमत हुए। दोनों नेताओं ने मतभेदों को को दूर करने और संबंधों को स्थिर करने पर भी सहमति व्यक्त की।