मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 2, 2024 7:36 अपराह्न

printer

डेमचॉक और डेपसांग में भारत और चीन ने आपसी समझौते के अनुसार गश्‍त करना शुरू किया

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि डेमचॉक और डेपसांग में भारत और चीन ने आपसी समझौते के अनुसार गश्‍त करना शुरू कर दी है। आज शाम नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि भारत और चीन के बीच सैनिकों की वापसी के बारे में अंतिम चरण की सहमति 21 अक्‍तूबर को बनी थी।

 

प्रवक्‍ता ने बताया कि दोनों देशों के विदेश मंत्रियों और अधिकारियों के बीच हुई वार्ता के आधार पर ही दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को मजबूत किए जायेंगे। हाल ही में काज़ान में दोनों नेताओं की बैठक में यह सहमति बनी थी।

 

    भारतीय कंपनियों पर अमरीकी प्रतिबंध के बारे में प्रवक्‍ता ने बताया कि सामरिक व्‍यापार और अप्रसार नियंत्रण के बारे में भारत में कानूनी और नियमन व्‍यवस्‍था उपलब्‍ध है। भारत बहुदेशीय अप्रसार निर्यात नियंत्रण व्‍यवस्‍था से संबंधित तीन समझौतों का सदस्‍य है। इन समझौतों में वासेनार समझौता, ऑस्‍ट्रेलिया समूह और मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण समझौता शामिल है।

 

उन्‍होंने कहा कि भारत के विचार में मंजूरसुदा लेन-देन और कंपनियां भारतीय कानून का उल्‍लंघन नहीं है। श्री जयसवाल ने बताया कि इन सभी मुद्दों के समाधान के लिए भारत, अमरीकी अधिकारियों के सम्‍पर्क में है।

 

    कनाडा में दिवाली समारोह रद्द किये जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए प्रवक्‍ता ने कहा कि कनाडा में असहनशीलता चरम पर पहुंच चुकी है। श्री जयसवाल ने वीजा के बारे में बताया कि भारत, कनाडा में अध्‍ययन कर रहे छात्रों और अस्‍थाई कामगारों के बारे में चिन्‍तित हैं।