मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 30, 2024 8:54 अपराह्न

printer

लगातार सैन्य और कूटनीतिक प्रयासों के कारण भारत और चीन आम सहमति पर पहुंँचे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि लगातार सैन्य और कूटनीतिक प्रयासों के कारण भारत और चीन आम सहमति पर पहुंचे हैं और आम सहमति के माध्यम से सीमा पर शांति बहाल करने के लिए ऐसा करना जारी रखेंगे।

 

आज रात तेजपुर के बड़ा खाना में सैनिकों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि भारत हमेशा अपने पड़ोसियों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध रखने में विश्वास करता है।

 

उन्होंने दृढ़ता से कहा कि हमारी सेनाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार शांति बहाली की इस प्रक्रिया में आवश्यक कदम उठाएगी।

 

    श्री सिंह ने कठिन परिस्थितियों में अग्रिम मोर्चे पर सेवा करने वाले सैनिकों की अटूट भावना, दृढ़ प्रतिबद्धता और उल्लेखनीय साहस की सराहना करते हुए उन्हें युवाओं के लिए प्रेरणा का सच्चा स्रोत बताया।

 

उन्होंने कहा कि राष्ट्र उन सैनिकों का हमेशा ऋणी रहेगा जो बेजोड़ बहादुरी और समर्पण के साथ मातृभूमि की सेवा करते हैं।

 

    रक्षा मंत्री ने कहा कि वैश्विक मंच पर भारत का बढ़ता कद काफी हद तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और हमारे सशस्त्र बलों की ताकत का नतीजा है।

 

उन्होंने सैनिकों से आग्रह किया कि वे सतर्क रहें तथा निरंतर बदलते वैश्विक सुरक्षा परिदृश्य से उत्पन्न होने वाले खतरों से निपटने के लिए तैयार रहें।