रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत और अमरीका स्वाभाविक सहयोगी हैं और उनका मजबूत साझेदार बनना तय है। अमरीका की सरकारी यात्रा के पहले दिन श्री सिंह ने वाशिंगटन में भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया।
रक्षा मंत्री ने वाशिंगटन डीसी में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत की। उन्होंने कहा कि यह देखकर खुशी होती है कि भारतीय समुदाय अपने सांस्कृतिक मूल्यों को संजोए हुए है और अपनी जड़ों से जुड़ा हुआ है।
रक्षा मंत्री की वाशिंगटन यात्रा के दौरान, भारत और अमरीका ने आपूर्ति व्यवस्था सुरक्षा और संपर्क अधिकारियों की नियुक्ति के संबंध में समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए। आपूर्ति व्यवस्था सुरक्षा दस्तावेज पर हस्ताक्षर के बाद दोनो देशों ने राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी वस्तुओं और सेवाओं को प्राथमिकता देने पर सहमति व्यक्त की।
इस व्यवस्था से दोनो देश ऐसे औद्योगिक संसाधन हासिल कर सकेंगे जो आपूर्ति श्रृंखला में अप्रत्याशित बाधाओं को दूर कर सकें और राष्ट्रीय सुरक्षा की जरूरते पूरी कर सकें। अमरीका के साथ इस तरह की व्यवस्था का समझौता करने वाला भारत 18वां देश है।
इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अमरीका के रक्षा मंत्री लायड आस्टिन के निमंत्रण पर कल चार दिन की अमरीका यात्रा पर कल वाशिंगटन पहुंचे। इस दौरान श्री सिंह अमरीकी रक्षा मंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और वहां के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन से भेंट करेंगे। रक्षा मंत्री अमरीकी रक्षा उद्योग के साथ पहले से जारी और भावी समझौतों के बारे में उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे।