मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 24, 2025 8:03 अपराह्न

printer

प्रति वर्ष नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में 50 गीगावॉट की वृद्धि करना भारत का लक्ष्यः प्रल्हाद जोशी

केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा है कि भारत का लक्ष्य वर्ष 2030 तक 500 गीगावॉट का लक्ष्य प्राप्‍त करने के लिए प्रति वर्ष नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में 50 गीगावॉट की वृद्धि करना है। नवीकरणीय ऊर्जा वित्तपोषण पर मुम्‍बई में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में श्री जोशी ने बताया कि ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ में साढे नौ लाख से अधिक घर कवर किए गए हैं।

 

    श्री जोशी ने कहा कि देश ने कुल नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में 220 गीगावॉट की वृद्धि प्राप्‍त कर ली है। इसमें से 100 गीगावॉट सौर ऊर्जा से प्राप्‍त हुई है।

 

    श्री जोशी ने पिछले दशक में नवीकरणीय ऊर्जा में भारत की महत्वपूर्ण प्रगति के बारे में कहा कि देश में सौर और पवन ऊर्जा क्षमता में पर्याप्त वृद्धि देखी गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस वर्ष के केन्‍द्रीय बजट में अक्षय ऊर्जा क्षेत्र के लिए 96 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला