इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अन्तर्गत इंडिया-आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस स्वतंत्र व्यापार प्रभाग ने इंडिया एआई इनोवेशन चैलेंज की घोषणा की है। मंत्रालय ने कहा है कि इनोवेशन चैलेंज भारतीय इनोवेटर्स, स्टार्टअप, विद्यार्थियों और शैक्षिक तथा अनुसंधान और विकास संगठनों के लिए खुला है। इस प्रतियोगिता के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर है।
मंत्रालय ने कहा कि विजेताओं को एक करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा। विजेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर अपने समाधान प्रदर्शित करने का अवसर भी मिलेगा। आवेदक 30 सितम्बर तक आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट इंडिया ए आई डॉट जी ओ वी डॉट आइ एन पर आवेदन कर सकते हैं।