अक्टूबर 22, 2024 9:44 पूर्वाह्न

printer

पुरुष टी-20 इमर्जिंग टीम एशिया कप क्रिकेट में भारत ए ने यूएई को सात विकेट से हराया

 
 
पुरुष टी-20 इमर्जिंग टीम एशिया कप क्रिकेट में भारत ए ने कल अल अमराट में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को सात विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की पूरी टीम केवल 107 रन ही बना सकी। राहुल चोपड़ा ने यूएई के सर्वाधिक 50 गेंदों पर 50 रन बनाए। 108 रन का लक्ष्‍य भारतीय टीम ने 11वें ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने 24 गेंदों में 58 रन की शानदार पारी खेली। भारतीय गेंदबाज, रसिख सलाम ने तीन विकेट हासिल किए, उन्‍हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 
 
भारत ए का अगला मुकाबला कल ओमान से होगा।