बांग्लादेश में ढाका और अन्य स्थानों पर आज सत्तारूढ पार्टी के संगठनो और कानूनी एजेंसियों के सदस्यों के साथ हुई प्रदर्शनकारियों की झडप में कम से कम 13 पुलिस कर्मियों सहित 55 लोगों की मृत्यु हो गई और सैंकडों लोग घायल हो गए हैं।
बांग्लादेश में जारी हिंसक प्रदर्शनो के बीच सरकार ने रविवार को ढाका और देश के अन्य हिस्सो में शाम छह बजे से अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया है। लोगो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सोमवार, मंगलवार और बुधवार को तीन दिन के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा भी कर दी है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के इस्तीफे की एक सूत्री मांग और हाल में हुई हत्याओं के खिलाफ रविवार को देशव्यापी असहयोग आंदोलन की शुरूआत की। इस बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रविवार सुबह अपने आवास गणभवन में राष्ट्रीय सुरक्षा कार्य समिति की बैठक की।