मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 4, 2024 8:59 अपराह्न

printer

बांग्‍लादेश में जारी हिंसक प्रदर्शनो के बीच ढाका और देश के अन्‍य हिस्‍सो में शाम छह बजे से अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू

बांग्‍लादेश में ढाका और अन्‍य स्‍थानों पर आज सत्‍तारूढ पार्टी के संगठनो और कानूनी एजेंसियों के सदस्‍यों के साथ हुई प्रदर्शनकारियों की झडप में कम से कम 13 पुलिस कर्मियों सहित 55  लोगों की मृत्‍यु हो गई और सैंकडों लोग घायल हो गए हैं।

 

बांग्‍लादेश में जारी हिंसक प्रदर्शनो के बीच सरकार ने रविवार को ढाका और देश के अन्‍य हिस्‍सो में शाम छह बजे से अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया है। लोगो की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए सरकार ने सोमवार, मंगलवार और बुधवार को तीन दिन के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा भी कर दी है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के इस्‍तीफे की एक सूत्री मांग और हाल में हुई हत्‍याओं के खिलाफ रविवार को देशव्‍यापी असहयोग आंदोलन की शुरूआत की। इस बीच बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रविवार सुबह अपने आवास गणभवन में राष्‍ट्रीय सुरक्षा कार्य समिति की बैठक की।