बेलारूस के मौजूदा राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। केंद्रीय चुनाव आयोग के शुरूआती आंकड़ों से पता चलता है कि लुकाशेंको को 86 दशमलव आठ दो प्रतिशत वोट मिले। उनके प्रतिद्वंदी अन्य उम्मीदवारों, सर्गेई सिरानकोव, ओलेग गेदुकेविच, अन्ना कनोपत्सकाया और अलेक्जेंडर खिजन्याक ने क्रमशः तीन दशमलव दो एक प्रतिशत, दो दशमलव शून्य दो प्रतिशत, एक दशमलव आठ छह प्रतिशत और एक दशमलव सात चार प्रतिशत वोट हासिल किए। बेलारूस में राष्ट्रपति चुनाव कल शुरू हुआ।
इस चुनाव में पांच हजार तीन सौ 25 मतदान केंद्रों पर लगभग 69 लाख मतदाताओं ने अपने वोट डाले। शुरूआती मतदान 21 से 25 जनवरी तक आयोजित हुआ। बेलारूस के राष्ट्रपति का चुनाव पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए होता है।
यह चुनाव प्रत्यक्ष चुनावों के माध्यम से होता है, और 50 प्रतिशत से अधिक वोट प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को निर्वाचित घोषित किया जाता है।