मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 9, 2024 8:46 अपराह्न

printer

ओडिसा में लगातार बारिश से मल्कानगिरी और कोरापुट जिलों में अचानक आई बाढ़

बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के कारण ओडिसा में लगातार बारिश से मल्कानगिरी और कोरापुट जिलों में अचानक बाढ़ आ गई है। मलकानगिरी में स्थिति चिंताजनक है। हजारों लोगों को निकालकर राहत शिविरों में भेजा गया है। बचाव कार्यों के लिए ओडिसा आपदा त्‍वरित कार्रवाई बल को मलकानगिरी जिले के विभिन्न हिस्सों में तैनात किया गया है।

 

मलकानगिरी और कोरापुट जिलों के बीच परिवहन पूरी तरह से बाधित है। राष्ट्रीय राजमार्ग बाढ़ के पानी में डूब गया है। मलकानगिरी और कोरापुट में बाढ़ की स्थिति से निपटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज एक उच्च स्तरीय बैठक हुई।

 

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मूसलाधार वर्षा की आशंका व्‍यक्‍त की है।