हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा पराली प्रोत्साहन योजना 2024-25 के तहत फसल अवशेषों के प्रबंधन के लिए 1000 रूपए प्रति एकड़ का प्रोत्साहन दिया जा रहा है। योजना के तहत किसानों को पराली को मिट्टी में मिलाने और गांठें बनाने के लिए सुपर सीडर, जीरो टिलेज मशीन, स्ट्रॉ चॉपर और हैप्पी सीडर जैसे कृषि यंत्र अनुदान पर दिया जाता हैं।
हमारे संवाददाता ने बताया कि प्रदेश में पराली को आग लगाने की घटनाएं सामने आ रही हैं तो दूसरी ओर बहुत से किसानों के लिए पराली समस्या नहीं बल्कि आय का साधन है।
हमारे संवाददाता ने कुछ किसानों से बातचीत की। जो सरकारी योजनाओं का लाभ उठा कर पराली से पैसा कमा रहे हैं।
किसानों ने बताया कि हम या तो अपने खेतों में ही पराली की जुताई कर देते हैं या फिर इनकी गांठे बनाकर कंपनियों को बेचकर मुनाफा कमाते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले तक पराली को जलाना उनकी मजबूरी थी क्योंकि उस समय ऐसी तकनीक उपलब्ध नहीं थी।
उन्होंने कहा कि अन्य किसान भी सरकार की योजनाओं का फायदा उठाकर पराली का उचित प्रबंधन कर सकते हैं।