मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 3, 2025 1:36 अपराह्न

printer

हरिद्वार में भूमानंद अस्पताल के नये ओपीडी भवन का शुभारंभ

धार्मिक नगरी हरिद्वार में भूमानंद अस्पताल के नये ओपीडी भवन का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत सहगल ने विशेष रूप से शिरकत की। उन्होंने इस पहल को ‘सेवा और श्रद्धा’ का संगम बताया। पत्रकारों से बातचीत में श्री सहगल ने कहा कि हरिद्वार जैसे तीर्थस्थल पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि धार्मिक और स्वयंसेवी संस्थाओं को आगे आकर इस तरह के कार्यों में भागीदारी करनी चाहिए।

श्री सहगल ने बताया कि प्रसार भारती की पहुंच लगभग सात करोड़ लोगों तक हो चुकी है और इसे 10 करोड़ लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि साफ-सुथरे पारिवारिक मनोरंजन और सूचना के लिए फ्री डिश एक कारगर माध्यम बन चुका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम घर-घर तक पहुंच रहा है। ये कार्यक्रम आम लोगों की प्रेरणादायक कहानियों को राष्ट्रीय मंच पर ला रहा है और देश को जोड़ने का काम कर रहा है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला