प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वड़ोदरा में सी-295 विमान विनिर्माण परिसर का उद्घाटन भारत की रक्षा और विमानन यात्रा का एक ऐतिहासिक मोड़ है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म लिंक्डइन पर ‘भारत की रक्षा क्रांति ने उड़ान भरी!’ शीर्षक से लिखे पोस्ट में देश के रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धि पर अपने विचार साझा किए है।
प्रधानमंत्री ने कहा है कि दो वर्षों में जिस तेजी के साथ कार्य किया गया है, वो उल्लेखनीय है। उनका कहना था कि यह देशवासियों की नई कार्य संस्कृति और क्षमता का स्पष्ट उदाहरण है।
प्रधानमंत्री ने रक्षा क्षेत्र में अनेक उपलब्धियों का उल्लेख भी किया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023-24 में एक दशमलव 27 लाख करोड रुपये का रक्षा उत्पादन हुआ। रक्षा साजो-सामान के निर्यात में भी जबरदस्त बढोतरी हुई। वर्ष 2014 में रक्षा उत्पादन एक हजार करोड रुपये का था जो आज बढकर 21 हजार करोड रुपये का हो गया है।
श्री मोदी ने कहा कि तीन वर्षों के दौरान 12 हजार तीन सौ से अधिक रक्षा साजो-सामान को देश में ही तैयार किया गया। इसी प्रकार सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों ने सात हजार पांच सौ करोड रुपये से अधिक धनराशि का विनिवेश किया। उन्होंने बताया कि रक्षा अनुसंधान और विकास, बजट की 25 प्रतिशत धनराशि औद्योगिक नवाचार के लिए उपलब्ध कराई गई है।
श्री मोदी ने कहा कि इन सभी उपलब्धियों से भारत रक्षा के क्षेत्र में न केवल आत्मनिर्भर होगा बल्कि रक्षा विनिर्माण में विश्व गुरु भी बन जाएगा। श्री मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में भी दो आधुनिक रक्षा गलियारों की स्थापना की गई है।
श्री मोदी ने कहा कि भारत का रक्षा क्षेत्र, युवाओं, स्टार्टअप्स, विनिर्माताओं और नवाचारकों का आह्वान करता है कि वो इस समय भारतीय इतिहास का एक हिस्सा बनें और अपनी योग्यता का प्रदर्शन करें। भारत को इस समय उनकी योग्यता और हौसलों की बहुत जरूरत है।
श्री मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने सोमवार को वडोदरा स्थित टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड परिसर में संयुक्त रूप से सी-295 विमान विनिर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट परिसर का उद्घाटन किया था।