अक्टूबर 22, 2024 1:58 अपराह्न

printer

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए आज से ग्रैप का चरण 2 लागू

दिल्ली और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए आज से पूरे राजधानी क्षेत्र में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के चरण 2 को लागू कर दिया गया है। यह निर्णय नई दिल्ली में राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की उप-समिति की बैठक के दौरान लिया गया। समिति ने अक्टूबर से जनवरी के बीच धूल जनित निर्माण गतिविधियों से बचने का आग्रह किया है। इसमें ठोस अपशिष्ट और बायोमास को खुले में जलाने से बचने के लिए भी कहा गया है। हमारे संवाददाता ने बताया है कि जीआरएपी के चरण 2 के तहत 11 कार्ययोजनाएं पूरे राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से लागू होगीं।