मौसम विभाग ने चक्रवात दाना के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों में 23 से 25 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की है। कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल के पूर्वी और पश्चिमी मिदनापुर, दक्षिण और उत्तर 24 परगना, झाड़ग्राम, हावड़ा, हुगली, बांकुरा जिलों में तूफान के असर की आशंका है। इस दौरान मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।
तूफान के मद्देनजर तैयारियों पर कैबिनेट सचिव ने आज पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव से बात की।