झारखंड में नीट पेपर लीक मामले में आज केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई ने हज़ारीबाग़ स्थित ओएसिस स्कूल के प्राचार्य अहसानुल हक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। विद्यालय के उप प्राचार्य इम्तियाज को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। सीबीआई के अधिकारी उनसे 26 जून से पेपर लीक से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ कर रहे हैं। अहसानुल हक नीट परीक्षा के लिए हज़ारीबाग़ शहर के स्कूलों समन्वयक थे।
बिहार की आर्थिक अपराध इकाई ने पहले कहा था कि पटना के खेमनीचक प्ले स्कूल से जब्त किया गया आंशिक रूप से जला हुआ प्रश्न पत्र राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी- एनटीए से प्राप्त प्रश्न पत्र से मेल खाता है। इसी प्रश्न पत्र की श्रृंखला हज़ारीबाग़ के कल्लू चौक स्थित ओएसिस स्कूल में बने परीक्षा केंद्र पर भेजी गयी थी।