सरकार ने कहा है कि इस वर्ष जून महीने में कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अंतर्गत 21 लाख 67 हजार नए कर्मचारियों ने नामांकन दर्ज किया है। यह पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में सात प्रतिशत अधिक है।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 10 लाख 58 हजार कर्मचारी 25 वर्ष तक की आयु वर्ग से हैं। आंकड़ों के अनुसार, चार लाख 32 हजार महिला तथा 55 ट्रांसजेंडर सदस्यों ने भी योजना के अंतर्गत पंजीकरण कराया है।