दिसम्बर 23, 2025 7:16 पूर्वाह्न

printer

11 वर्षों में नरेन्‍द्र मोदी सरकार में देश की स्वास्थ्य सेवाओं में आया बड़ा बदलाव: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि पिछले 11 वर्षों में नरेन्‍द्र मोदी सरकार के अंतर्गत देश के स्वास्थ्य सेवा परिदृश्‍य में बड़ा बदलाव आया है। उन्‍होंने कहा कि सरकार ने प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य प्रणालियों से लेकर सभी स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं को मजबूत करने के लिए भरपूर प्रयास किए हैं। श्रीमती पटेल ने कल नई दिल्ली में वर्धमान महावीर चिकित्‍सा महाविद्यालय और सफदरजंग अस्पताल के सातवें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्‍य सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा को सुलभ और किफायती बनाना है।

 

इस दौरान उन्‍होंने कहा कि सरकार जरूरतमंद और गरीब लोगों को आर्थिक सहायता देने के लिए कई योजनाएं चला रही है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि आयुष्‍मान भारत-पीएमजेएवाई योजना के अंतर्गत 62 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये तक की मुफ्त स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। यह विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि योजना और अमृत फार्मेसी जैसी योजनाएं भी किफायती दरों पर स्‍वास्‍थ्‍य और चिकित्‍सा उपकरण उपलब्‍ध करा रही हैं।

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बताया कि देश में चिकित्‍सा महाविद्यालय की संख्‍या 387 से बढ़कर 800 से ज्‍यादा हो गई हैं। जबकि एमबीबीएस की सीटें 51 हजार से बढ़कर एक लाख 28 हजार और स्‍नातोकत्‍तर पाठ्यक्रमों की सीट वर्तमान में 31 हजार से बढ़कर लगभग 82 हजार हो गई है। श्रीमती पटेल ने बताया कि देश भर में एक लाख 78 हजार से ज्‍यादा आयुषमान आरोग्‍य मंदिर भी कार्य कर रहे हैं जो लोगों को व्‍यापक स्‍तर पर प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं उपलब्‍ध करा रहे हैं।