मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

राजेंद्र नगर में जिस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हुई है, वहां अवैध रूप से लाइब्रेरी संचालित हो रही थी

 

दिल्ली नगर निगम की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने बताया कि दिल्ली के राजेंद्र नगर में जिस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हुई है, वहां अवैध रूप से लाइब्रेरी संचालित हो रही थी। डॉ. ओबेरॉय ने बताया कि यह बिल्डिंग 2021 में बनी थी। इसके बेसमेंट में लाइब्रेरी या अन्य कमर्शियल गतिविधि की अनुमति नहीं थी। यहां केवल लिफ्ट, पार्किंग और स्टोरेज की अनुमति थी। डॉ. ओबेरॉय ने बताया कि उन्होंने एमसीडी के कमिश्नर को बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर या अन्य कमर्शियल गतिविधियों के साथ-साथ इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। डॉ. ओबेरॉय ने कहा कि जलभराव की समस्या से निपटने के लिए एमसीडी, पीडब्ल्यूडी और दिल्ली जल बोर्ड 24 घंटे ग्राउंड पर काम कर रहे हैं ताकि दिल्ली की जनता को राहत दिला सकें।

 

वहीं, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर में हुए हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि राजधानी में ऐसा होना सबसे दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य है। श्री सक्सेना ने कहा ये हादसा स्पष्ट रूप से संबंधित एजेंसियों और विभागों की विफलता को उजागर करता है। उन्होंने जलभराव से हो रहे हादसों के लिए दिल्ली प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।