दिसम्बर 3, 2024 8:54 अपराह्न

printer

पुद्दुचेरी में, उफनती मलत्तर नदी में आई बाढ़ से नेट्टापक्कम क्षेत्र में जन जीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त

पुद्दुचेरी में, उफनती मलत्तर नदी में आई बाढ़ से नेट्टापक्कम क्षेत्र में जन जीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त है। सड़कें जलमग्न हो गई हैं और आवागमन प्रभावित है। समुद्री तूफान फैंजल के कारण यह स्थिति उत्‍पन्‍न हुई है। नेट्टापक्कम में झीलें और तालाब उफान पर हैं।

 

निचले इलाकों में पानी भर गया है। कोंगमपट्टू में स्थिति विशेष रूप से गंभीर है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला