गढ़वाल और कुमाऊं को जोड़ने वाला बुआखाल-धुमाकोट-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पाबौ के निकट कलगडी में बने नए बैली ब्रिज से छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। पश्चिमी नयार नदी में आई बाढ़ से 1970 में बना यह पुराना पुल बह गया था, जिससे पौड़ी जिले के कई क्षेत्र जिला मुख्यालय और कुमाऊं मंडल से कट गए थे। नए पुल से अब यातायात संपर्क पुनः स्थापित हो गया है।
लोक निर्माण विभाग धुमाकोट के अनुसार अगले पाँच दिन में पुल बड़े वाहनों के लिए भी खोल दिया जाएगा। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि 45 मीटर स्पान का बैली ब्रिज रिकॉर्ड समय में बनाया गया है।