उत्तराखंड के नैनीताल में 34वीं वाहिनी आईटीबीपी के हिमवीरों ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत कैंप परिसर से महालक्ष्मी मंदिर, ग्रामीण बस्ती, हिरण बाबा मंदिर और हल्दुचौड़ बाजार तक भव्य साइकिल और मोटर साइकिल रैली निकाली।
इस दौरान ग्रामीणों को राष्ट्रीय एकता को सशक्त करने के लिए प्रेरित किया गया। चमोली जिले के ज्योतिर्मठ में भी आईटीबीपी के जवानों ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली। इस बीच प्रदेश के अनेक स्थानों पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।