मिजोरम में, त्रिपुरा के राज्यपाल इंद्रा सेना रेड्डी नल्लू को मिजोरम के राज्यपाल का अतिरिक्त भार सौंपा गया है। उन्होंने आज मिजोरम की राजधानी आइजोल के राजभवन में मिजोरम के राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की। वे मौजूदा राज्यपाल डॉ. हरिबाबू कम्भमपति के छुट्टी पर रहने के दौरान यह कार्यभार संभालेंगे।
गुवाहाटी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति नेल्सन साइलो ने श्री इंद्रा सेना रेड्डी नल्लू को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।