मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 30, 2025 9:12 पूर्वाह्न

printer

पुरुष क्रिकेट में भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांँच टी-20 अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का चौथा मैच शुक्रवार को पुणे में खेला जाएगा

पुरुष क्रिकेट में, भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच टी-20 अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का चौथा मैच कल पुणे में खेला जाएगा। यह मैच कल शाम 7 बजे शुरू होगा।

 

    मंगलवार को राजकोट में तीसरे मैच में इंग्लैंड ने भारत को 26 रनों से हरा दिया था। पांच मैचों की श्रृंखला में भारत 2-1 से आगे है।

 

    उधर, कुआलालंपुर में आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में कल मौजूदा चैंपियन भारत का मुकाबला इंग्‍लैंड से होगा। यह मैच कल सुबह साढे दस बजे शुरू होगा। एक अन्‍य सेमीफाइनल में कल ही दक्षिण अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। फाइनल मैच रविवार को  खेला जाएगा।