केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने बताया है कि इस साल मार्च में कर्मचारी राज्य बीमा-ईएसआई योजना के अंतर्गत 16 लाख 33 हजार नए कर्मचारियों को नामांकित किया गया है। मंत्रालय के अनुसार, कुल नामांकित लोगों में से लगभग 7 लाख 96 हजार कर्मचारी 25 वर्ष तक की आयु वर्ग के हैं।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा जारी अनंतिम पेरोल डेटा के अनुसार, मार्च में 31 हजार से अधिक नए प्रतिष्ठानों को ईएसआई योजना के सामाजिक सुरक्षा कवरेज के अंतर्गत लाया गया है।