अगस्त 26, 2024 8:57 अपराह्न | मणिपुर-सुरक्षाबल

printer

मणिपुर में राज्य सरकार ने पेट्रोल पंपों पर सुरक्षा बल तैनात करने का फैसला किया है

मणिपुर में राज्य सरकार ने पेट्रोल पंपों पर सुरक्षा बल तैनात करने का फैसला किया है। इम्फाल में आज एक संवाददाता सम्मेलन में राज्य के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री एल. सुशीलंद्रो ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्‍व राज्य में पेट्रोल पम्‍पों से बिना पैसे चुकाए जबर्दस्‍ती पेट्रोल और अन्‍य उत्‍पाद ले रहे हैं।

 

पेट्रोल पम्‍प डीलरों द्वारा राज्य सरकार से इस बारे में की गई शिकायत के बाद सरकार ने कल से पेट्रोल पंपों पर सुरक्षा बल तैनात करने का फैसला किया है।

 

उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में पेट्रोल उत्‍पादों का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है और उन पेट्रोल पंपों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी जो पर्याप्त पेट्रोल उत्‍पाद उपलब्‍ध होने के बावजूद अपना पेट्रोल पम्‍प बंद रखेंगे।