मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 14, 2025 8:32 पूर्वाह्न

printer

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में महाराष्ट्र 120 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर

खेलो इंडिया य‍ूथ गेम्‍स में दसवें दिन महाराष्‍ट्र ने 100 पदकों का शानदार आंकड़ा पार कर लिया है। 46 स्‍वर्ण और 38 रजत पदकों के साथ 120 पदक जीतते हुए महाराष्‍ट्र पदक तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। 19 स्‍वर्ण और 9 रजत सहित कुल 42 पदकों के साथ राजस्‍थान पदक तालिका में दूसरे तथा 17 स्‍वर्ण और 13 रजत सहित 57 पदकों के साथ हरियाणा तीसरे स्‍थान पर है। पदक तालिका में कर्नाटक चौथे स्‍थान पर है। समापन समारोह के साथ कल बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स संपन्‍न होंगे।